बीज विनियम एवं वितरण योजना अंतर्गत ब्लॉक चेन रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसानों के बीच 50% अनुदान पर बीज वितरण

खूंटी: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत वेलांगी ग्राम में कृषि विभाग के तत्वाधान *बीज विनिमय एवं वितरण योजना* अंतर्गत  ब्लॉक चेन रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसानों को 50 % अनुदान पर धान बीज उपलब्ध कराये जाने हेतु शिविर लगाकर किसानों को जागरूक किया गया।

एफपीओ अबुआ किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के महिला किसानों को उनके गांव वेलांगी में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही योजना के सम्बंध में उन्हें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इसमें मुख्य रूप से बीज विनमय वितरण योजना के तहत 50% अनुदानित दर पर ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से महिला किसानों को बीज उपलब्ध कराने हेतु मौके पर ही पंजीकरण करने के लिऐ आवेदन लिया गया। ताकि इस योजना के तहत इस गांव की अन्य महिलाएं भी वंचित ना रहे । मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके। साथ ही जो भी कृषक अनुदानित दर पर धान का बीज लेना चाहते हैं वह अपने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा से संपर्क कर आवेदन देंगे।

साथ ही बताया कि बीज वितरण योजना के पूरी तरह पारदर्शी और सफल बनाने के लिए इस बार कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक चेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग के प्रयास से खरीफ मौसम का बीज समय से पहले किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि किसान योजना का लाभ उठाते हुए समय पर बुआई कर सकें।

इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 50 फीसदी के अनुदान पर बीज उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। योजना से उन छोटे और सीमांत किसानों को फायदा होगा जो मंहगे दर पर धान के बीज खरीद पाने में असमर्थ होते हैं या उन्हें परेशानी होती है।

राज्य के वैसे किसान भाई जो बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना 2022 के तहत 50 फीसदी अनुदान पर धान के बीज लेना चाहते हैं, वो किसान अपने संबंधित जिले के कृषि विभाग या लैम्प्स में संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

ब्लॉकचेन ट्रैकिंग प्रणाली बीज की खरीद, बीज प्रकार, गोदाम, आपूर्तिकर्ताओं का विवरण, बीज आपूर्ति, स्टॉक, गोदामों का चयन, बीज ले जाने वाले वाहन, वजन, समेत अन्य चीजों की पारदर्शी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, सिस्टम के तहत पैनल में शामिल बीज आपूर्तिकर्ता प्राप्त आपूर्ति आदेश का विवरण, वेयरहाउस द्वारा जारी किए गए रसीद, आपूर्ति की स्थिति, और क्यूआर कोड सहित विभिन्न विशिष्ट पहचान कर्ताओं द्वारा बीज की आवाजाही को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बीज की कालाबाजारी नहीं हो सकेगी, और लाभुकों तक यह पहुंच पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *