नीतीश के नेतृत्व में 2025 तक चलेगी सरकारः सुशील मोदी

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्पष्ट किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक एनडीए की सरकार चलेगी। इसे मंत्री संजय कुमार झा ने भी स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने विधान परिषद चुनाव में 24 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की बताई। कहा, 23 वर्षों तक बिहार में पंचायत चुनाव नहीं हुए। राजद शासनकाल में 2003 के चुनाव में आरक्षण नहीं देकर एसएसी, एसटी व ओबीसी का हक मारा गया। वे शनिवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराया। जिस वार्ड सदस्य की पूछ नहीं थी उन्हें अधिकार दिया। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग एनडीए उम्मीदवारों को ही मिलेगा।
एनडीए से मुकेश सहनी को अलग किए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, उन्हें पूरा सम्मान दिया गया।विधान परिषद सदस्य और मंत्री बनाया गया। मुकेश ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध अमर्यादित बातें कहीं। मजबूरी में उन्हें एनडीए से हटाना पड़ा। उनके हटने से चुनाव पर पड़ने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा, निषाद समाज के भगवान लाल सहनी को पिछड़ा आयोग का दर्जा मोदी सरकार ने दिया। इसी समाज के अजय निषाद दो बार से यहां सांसद हैं। वहीं बाेचहां सीट पर बेबी कुमारी का हक था। वीआइपी को सीट गठबंधन के कारण देनी पड़ी थी। बेबी ने क्षेत्र में काम किया है। जीत उनकी तय है। प्रेस वार्ता में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक अशोक कुमार सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *