नारियल के अवशेष को हस्तकला से सुसज्जित कर रहे हैं – सपना / राजेश
पटना। नारियल विकास बोर्ड, पटना और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सौजन्य से कुशल एवं कलात्मक नारियल अवशेष को हस्तकला से सुसज्जित और अद्भुत रूप प्रदान कर रहे हैं कुमारी सपना और राजेश कुमार सिंह।
28 से 30 नवम्बर को ज्ञान भवन, पटना में राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान आंगन संस्थान के बैनर तले नारियल के अवशिष्ट से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शनी लगाया गया, जो आकर्षित कर रहा था।
सपना और राजेश ने कहा कि नारियल के अपविष्ट से हमलोग भगवान गणेश, कछुआ, घर का साज – सज्जा, चाभी रिंग, कटोरी, कैन्डिल स्टेण्ड, पेन स्टेण्ड आदि वस्तुओं का निर्माण कर बाजार और प्रर्दशिनी में उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही नारियल विकास बोर्ड और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राज्य के विभिन्न जिले में नारियल से निर्मित वस्तुओं का प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं।

