विश्व मानक दिवस में सेल के कार्यपालक निदेशक प्रभारी निर्विक बनर्जी सम्मानित

रांची: जी-20 में निर्मित भारत मंडपम आईटीपीओ में कल देर शाम हुए “विश्व मानक दिवस 2023 के उत्सव समारोह में “भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)” ने निर्विक बनर्जी, कार्यपालक निदेशक प्रभारी, आर.डी.सी.आई.एस, सेल की अध्यक्षता वाले “रॉट इस्पात उत्पाद अनुभागीय समिति को वर्ष 2022-23 में अनुकरणीय योगदान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विदित हो कि मानक ब्यूरो में 300 से भी अधिक तकनीकी समितियाँ मौजूद हैं| यह सम्मान उन्हें श्री अश्विन चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण) द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में भारत सरकार के माननीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की गरिमामयी उपस्थिति थी।
मानकीकरण में दुनिया भर में शामिल हजारों विशेषज्ञों के सहयोगात्मक प्रयासों को आत्मसात करने और भविष्य के पथ पर विचार करने के लिए 13 अक्टूबर 2023 को विश्व मानक दिवस मनाया। इस वर्ष के मानक दिवस-23 का विषय “बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण: सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक” था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *