जोगबनी से देवघर के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग

फारबिसगंज: बिहार प्रदेश दैनिक रेलयात्री संघ के सदस्य बछराज राखेचा एवं कटिहार मंडल की रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने जोगबनी से देवघर के बीच सावन को लेकर स्पेशल ट्रेन चलने की मांग की है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक ,मुख्य परिचालन प्रबंधक, एवं चीफ पैसेंजर्स ट्रांसपोर्ट मैनेजर को अलग-अलग पत्र भेजकर जुलाई से लेकर सितंबर माह तक कुल 3 महीनों के लिए जोगबनी से बाबा नगरी देवघर के लिए भाया फारबिसगंज- कटिहार- खगड़िया- मुंगेर- सुल्तानगंज_ भागलपुर -बांका होते हुए श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की है ।भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि इन तीन महीनों के दौरान सीमावर्ती नेपाल सहित सीमांचल क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करने हेतु यात्रा करते हैं। अभी इन श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग द्वारा यात्रा करनी पड़ती है। जबकि जोगबनी से सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जाने के बाद इन लोगों के साथ साथ आम लोगों को भी काफी सहूलियत होगी।
वही इस संदर्भ में रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा का कहना है कि जब अन्य क्षेत्रों से सावन मास में रेलवे श्रावणी स्पेशल चलाती है तो फिर सीमांचल क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं के साथ रेलवे का सौतेला व्यवहार क्यों है।वही रेलवे कंप्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन कहते हैं कि इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह को भी पहल करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *