रेल यात्रियों के लिए खुशखरी, अप्रैल से ही चलेगी सहरसा-दरभंगा इंटरसिटी ट्रेन
पटना. अप्रैल से ही सहरसा और दरभंगा के नए रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि अभी तक तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड से ट्रेन परिचालन की तिथि आने के साथ ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. . यह ट्रेन सहरसा से सुपौल, निर्मली, सकरी, तमुरिया, झंझारपुर होकर दरभंगा तक जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से से कोसी-मिथिलांचल क्षेत्र के यात्रियों को फायदा होगा। कम समय में दरभंगा से सहरसा तक आना जाना कर सकेंगे.

