अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी झारखंड प्रदेश युवा रत्न के सम्मान से सम्मानित

जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 22 वां प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन समागम रांची के समर्पण शाखा में दो दिवसीय आयोजित हुआ। उद्घाटन सत्र के अवसर पर पूरे झारखंड प्रदेश से मारवाड़ी समाज का युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी जमशेदपुर निवासी को समाजसेवा के छेत्र में पूरे प्रांत में झारखंड युवा रत्न सम्मान से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर एवं रांची के सांसद संजय सेठ , टीवी और फिल्म अभिनेत्री आस्था अभय की गरिमामय उपस्थित में सम्मानित किया गया। 

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा झारखंड प्रदेश युवा रत्न के सम्मान से सम्मानित होने पर अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी को जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान के मारवाड़ी समाज के द्वारा बहुत-बहुत बधाई दी गई है एवं उनके इस उपलब्धि पर पूरे जिला के मारवाड़ी समाज मैं काफी हर्ष है। 

युवा अभिषेक ने कहा कि समाज सेवा मेरे लिए संस्कार है, निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं रहती। यदि पद लिया हो तो उसका महत्व समझकर अपने दायित्व का निर्वहन करना ही सच्चे समाजसेवी का धर्म होता है। उन्होंने कहा की  मैं संकल्पित हूं की समाज के किसी भी व्यक्ति को मेरी जहाँ भी आवश्यकता पड़ेगी मैं उनके साथ खड़ा मिलूंगा। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

अभिषेक शहर के विभिन्न संस्थाएं जैसे सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी सम्मेलन, श्री टाटानगर गौशाला, जेसीआई, राउंड टेबल, लायंस क्लब, बीएनआई इत्यादि में सक्रिय रूप से जुड़े हुए है।

मोके पर अशोक चौधरी, लिप्पू शर्मा, उमेश खिरवाल, सन्नी संघी, कौशिक मोदी, लक्ष्य खिरवाल, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल, रिशव चेतानी, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, संजय शर्मा, रिशव अग्रवाल, कुशल गनेरीवाला, अंशुल रिंगसिया, प्रमोद जालुका, सुमित कुमार, सतीश शर्मा, रितेश जालुका, राहुल चौधरी, अनिल चौधरी, विष्णु धानुका, विनीत अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल, निर्मल पटवारी, मोहित मूनका, दिनकृत अग्रवाल, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *