सड़क दुर्घटना टाटा मैजिक को हाईवा ने चपेट में लिया तीन घायल

बड़कागांव से हजारीबाग जाने मार्ग स्थित टीपी 5 के मोड़ के पास लगभग 12:30 बजे थ्रिवेणी सैनिक के कोयला लदा हाईवा (जे एच 02 बी जे 3740) वाहन ने अप्लाई फोर नई टाटा मैजिक वाहन को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण टाटा मैजिक में सवार ड्राइवर समेत सभी 3 लोग घायल हो गए। टाटा मैजिक लाइट एंड साउंड सिस्टम लौटकर ढेंगुरा से कंडाबेर जा रहा था। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि टाटा मैजिक की सामने का फेस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें ड्राइवर 40 वर्षीय मोहम्मद साबिर को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें माथा , कमर और पैर में गंभीर चोट आई है गेट को सब्बल से तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। वहीं 35 वर्षीय मोहम्मद सोनू को गले में शीशे से कटने के कारण भारी मात्रा में रक्त का रिसाव हो गया। हालांकि दोनों खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं। इसके अलावा 18 वर्षीय मोहम्मद अफरोज को चेहरे में चोट आई है। घायलों का बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।
घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने बड़कागांव हजारीबाग मार्ग को अवरुद्ध कर जाम कर दिया गया था और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंची जिसमें बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की, एसआई प्रदीप कुमार की उपस्थिति में थ्रिवेणी सैनिक के अधिकारी ने ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों के साथ समझौते के बाद सड़क जाम को हटाया गया। समझौते में कंपनी के द्वारा टाटा मैजिक वाहन की मरम्मत एवं घायलों को समुचित इलाज कराने का भरोसा दिलाया गया। सड़क जाम हटवाने वालों में मुख्य रूप से मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, ढेंगुरा से पंचायत समिति सदस्य मकसूद आलम ,उप मुखिया खुर्शीद आलम के अलावा कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *