केबी महिला महाविद्यालय की लापरवाही से 11वीं की परीक्षा देने से वंचित रह गई लराईबा इमरान

दारू (हज़ारीबाग)-केबी महिला महाविद्यालय की कॉलेज की छात्रा के साथ रागिस्ट्रेशन में की गई लापरवाही के कारण वह 11वी की परीक्षा देने से वंचित रह गई और उसका एक वर्ष बर्बाद हो गया। इस संबंध में भुक्तभोगी छात्रा बड़का इरगा दारू निवासी लराईबा इमरान पिता मोहम्मद इमरान है। अपने पिता के साथ दैनिक जागरण के पत्रकार को ब्यथा सुनाते वह रो पड़ी और उसके आंखों से आंसू निकलने लगे। छात्रा ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में केबी महिला महाविद्यालय में इंटर वाणिज्य में अपना नामांकन कराया था । नामांकन में अन्य प्रमाण पत्रों के साथ माइग्रेशन पत्र की मूल कॉपी भी जमा की थी । रागिस्ट्रेशन फार्म में समय पर जमा कर दिए थे जिसकी पावती रसीद उसके पास है।इंटर के पहले वर्ष की परीक्षा 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक निर्धारित थी जिसके लिए वह 13 अप्रैल को अपना एडमिट कार्ड लेने काउंटर पहुंची पहले दो दिन उसे धूप में लाइन में खड़ा कर दिया गया उसके बाद उसे बताया गया कि गलती से उसका रागिस्ट्रेशन फार्म कौंसिल गया ही नही इसलिए उसका एडमिट कार्ड नही बन पाया। यह बात सुनकर वह काफी बिचलित हो गई वह महाविद्यालय की प्रिंसिपल किरण त्रिवेदी से मिली उन्होंने ज़िले के उपायुक्त से मिलने को कहा । उपायुक्त कार्यालय और शिक्षा विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाकर वह थक गई सबसे गुहार लगाई पर किसी ने उसकी नही सुनी और वह परीक्षा देने से वंचित रह गई।
लराईबा का कहना है कि महाविद्यालय की लापरवाही से उसका एक साल बर्बाद हो गया इसलिए वह चाहती है कि मीडिया के माध्यम से यह खबर अधिकारियों और आमलोगों तक पहुंचे ताकि किसी अन्य छात्र छात्रा के साथ इस तरह की समस्या ना हो साथ ही जिस मानसिक पीड़ा से वह गुजरी है अन्य लोग उससे ना गुजरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *