राजद का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन

बरकट्ठा:राजद का बरकट्ठा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बनवारी स्थित केनरिया टांड़ मैदान में किया गया।राजद के वरिष्ठ नेता असमत अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन किया।मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुभाष यादव, प्रदेश युवा मोर्चा सचिव प्रदीप यादव, रमेशचंद्र यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर सुभाष यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने के बजाए लोगो को पांच किलो अनाज पर आत्मनिर्भर बना दिया है. राजद गरीबों, मजलुमो के हक की लड़ाई लड़ती है. राजद आर्थिक विषमता और शिक्षा में समानता के साथ लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है।असमत अली ने कहा 2024 कि चुनाव नही बल्कि राजद चुनौती के रूप में ले रही है. राजद पार्टी गरीब गुरबा, दबे कुचले और सामाजिक समरसता की आवाज है।कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में राजद का जनाधार है. आगामी 2024 में बरकट्ठा विधानसभा से राजद पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। जबकी कोडरमा लोकसभा सीट से भी राजद से सुभाष यादव जनता के बीच आएंगे।कार्यक्रम में मुमताज खान, अयूब खान, राजकुमार यादव, शिवशंकर वर्णवाल, शत्रुघ्न राम, मो जैनुल, पप्पू रजक, मुन्ना मोदी, बिनय सिंह,सिकंदर यादव, गजानंद मोदी, सोनू खान समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *