रांची में हुए हिंसा मामले में रिंकू खान और एक अन्य को मिली जमानत
रांचीः रांची में 10 जून को हुए हिंसा के मामले में रिंकू खान उर्फ मोहम्मद आरीफ और बेलाल अंसारी को जमानत मिल गई है। इस मामले को लेकर रांची सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई. जमानत याचिका पर एजीसीआइ की अदालत में सुनवाई हुई. सभी पक्षो की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वही अधिवक्ता प्रीत्याशु सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो की दलीलें सुनने के कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर लिया है।

