मंत्री शाहनवाज हुसैन ने 413 उद्यमियों को सौंपा दस-दस लाख का उद्योग लगाने का पेपर

राहुल कुमार ठाकुर
अररिया
अररिया प्रखंड मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन में उद्योग विभाग की ओर से लघु एवं कुटीर उद्योग लगाने के लिए जिले के 413 युवा उद्यमियों को दस-दस लाख रुपये का पेपर दिया गया।इस दस लाख रुपैये में पांच लाख का लोन उद्यमियों को दिया गया,जबकि शेष पांच लाख रुपये उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी गयी है।अररिया डीआरसीसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी उद्यमियों को यह उद्योग स्थापित करने का कागज प्रदान किया गया।उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन,सांसद प्रदीप कुमार सिंह और विधायक जयप्रकाश यादव ने सभी उद्यमियों को पेपर प्रदान किया।जिले में पूर्व में 160 उद्यमियों को पहले भी लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए स्वीकृति और पेपर प्रदान किया जा चुका है।
मौके पर बोलते हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अररिया में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। यह जिला बॉर्डर जिला है और बियाडा का नया इलाका बॉर्डर रोड पर बनाया जाएगा। इसके अलावे जिला उद्योग केंद्र के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है,जहां मॉडल भवन बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अररिया में फूड प्रोसेसिंग मखाना उद्योग और टैक्सटाइल इंडस्ट्री की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार द्वारा टेक्सटाइल पॉलिसी कल ही लागू की गई है और इस पॉलिसी के आने के बाद अररिया जिला में उनका यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सिर्फ टेक्सटाइल के क्षेत्र में एक साल में पांच लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण के बेतिया से किशनगंज तक का सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम करते हैं।उन्होंने कहा कि इस इलाके में जमीन उपलब्ध होगा, जहां बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और कृषि के बाद अब उद्योग की बारी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार का यह कार्यकाल उद्योग और रोजगार को प्रदान करने वाली सरकार है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि लालटेन वाले लोग लार टपकाते हैं और उसका लार टपकता रह जाएगा। वही एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि बैंक को लोन देने के लिए कहा गया है।उन्होंने कहा कि जहां दरभंगा जिला में बैंकों ने सौ फिसदी का टारगेट को पूरा किया है, वही अररिया पूरे बिहार में फिसड्डी है।अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने बैंक के अधिकारियों को सख्त लहजे में अररिया वासियों के साथ बेईमानी बंद करने की नसीहत दी।
मौके पर मौजूद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के इस पहल से न केवल उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं, बल्कि युवा उद्यमियों द्वारा रोजगार का सृजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार है और लगातार रोजगार सृजन हो रहे हैं।जिसके कारण लोगों की आर्थिक व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है और भारत नए भारत की ओर लगातार अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *