जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा

रांची : राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, निदेशक एनईपी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी उप समाहर्त्ता विकास शाखा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पुराने लंबित मनरेगा योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्य प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की गयी। उपायुक्त द्वारा आवास निर्माण ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति करा कर उन्हें पूर्ण कराने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, और बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत हर पंचायत में कम से कम एक योजना स्वीकृत कर कार्य ससमय पूरा करायें।

सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर पेंशन स्वीकृति की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डोर टू डोर सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने के लिए प्राप्त आवेदनों का निष्पादन भी जल्द से जल्द करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *