विधायक दल की बैठक खत्म,सीएम हेमंत सोरेन का प्लान-B तैयार…

रांची: झारखंड में सियासी संकट के बादल फिलहाल छटते नजर नहीं आ रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का संकट बरकरार है। जमीन घोटाले मामले में ईडी लगातार सीएम हेमंत सोरेन पर पूछताछ के लिए दवाब बना रही है और कई बार समन भी भेज चुकी है। 31 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से ईडी इस मामले में पूछताछ करेगी। वहीं ऐसी चर्चा हो रही है कि सीएम के जवाब से यदि ईडी संतुष्ट नहीं हुई तो सीएम की गिरफ्तारी भी हो सकती है। ऐसा इसलिए भी कयास लगाया जा रहा है ,क्योंकि 29 जनवरी को ईडी की टीम सीएम को तलाशने दिल्ली स्थित शांतिनिकेतन आवास पर गई थी। सीएम तो वहां नहीं मिले।लेकिन ईडी ने सीएम के आवास से दो बीएमडब्ल्यू कार और 36 लाख रुपए जब्त कर लिया है। इससे पहले सीएम भी पिछले 30 घंटे से गायब थे। मंगलवार को सड़क मार्ग से वे दिल्ली से रांची पहुंचे हैं। उन्हें 31 जनवरी को ईडी के पास हाजिर होना है। मंगलवार की देर शाम सीएम ने विधायक दल की बैठक बुला कर सभी परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया है। उस बैठक में सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। ऐसा माना जा रहा है की यदि ईडी सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो वैसी स्थिति में सीएम की कुर्सी पर कल्पना सोरेन को बैठाया जायेगा। इसमें सभी विधायकों का सहमति भी मिल चुकी है। इसी प्लान के तहत गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो विधायक सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलाया गया था। गांडेय सीट जेनरल है और वहां से कल्पना सोरेन को चुनाव लड़वाकर सत्ता बरकरार रखा जा सके।
वहीं विधायक दल की बैठक के बाद कोई भी विधायक इस संबंध में बोलने से इंकार करते दिखे।
जानकर सूत्रों की मानें तो सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन से समय मांगा है। यह भी हो सकता है की सीएम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपे और कल्पना सोरेन के नाम पर सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप कर सरकार बनाने का दावा करे।
फिलहाल यह सब बातें चर्चा में हैं। अब देखना होगा कि सीएम आगे क्या स्टेप उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *