डीएवी रजरप्पा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस

सरायकेला: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी रजरप्पा में भी हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों की अभिरुचि के अनुरूप निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, हिंदी नाटक , कविता पाठ प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक कई समूहों में भाग लिया। कक्षा पाँचवीं के बच्चों ने आकर्षक स्वर एवं लय में कविता पाठ प्रस्तुत किए । आठवीं के बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला। पर्यावरण पर आधारित छठी कक्षा के छात्राओं ने वृक्ष की महत्ता को बताते हुए एक नाट्य मंचन किया जिसका उद्देश्य था हमारे जीवन में पर्यावरण एवं वृक्षों के महत्व को बताना।
विद्यालय प्राचार्य एच के झा ने अपने संदेश में कहा कि आज के संदर्भ में अंग्रेजी की आवश्यकता हो सकती है पर हमारी पहचान हिंद देश की भाषा हिंदी से है । दुनिया के सैकड़ों देशों में हिंदी की पढ़ाई होती है । हिंदी भाषा हृदय की भाषा है । हिंदी भाषा को बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए न कि अपने को हीन समझना चाहिए । मौके पर हिंदी के वरीय शिक्षक डॉ० रामाशीष विश्वकर्मा, हरेंद्र कुमार सिंह और मो० खालिद सरफराज ने भी हिंदी दिवस पर विचार रखते हुए बच्चों को इसकी उपयोगिता से अवगत कराया । शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति से अवगत होकर विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को सराहा और उनकी प्रसंशा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *