मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रैक्टिकल कराया गया

खूंटी : उद्यान विकास योजनान्तर्गत उद्यान कार्यालय रांची खूंटी के तत्वावधान में एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन 175 लाभार्थियों को मशरूम उत्पादन के तरीके और मशरूम बीज लगाने के तरीकों को विस्तार से बताया गया ।

इसके साथ ही कुट्टी सहने के तरीके और मच्छर बीज लगाने के तरीकों को लेकर प्रायोगिक तौर पर परीक्षण का आकलन किया गया। यह प्रशिक्षण सिलादोन के पंचायत भवन में और खूंटी के एरेंडा स्थित जे एसएलपीएस भवन में दिया जा रहा है।


एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मज उत्पादन प्रशिक्षण भ्रमण सह प्रकटीकरण पदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर को कर्रा स्थित मनरेगा पार्क किसान पाठशाला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी वीडियो को पशिक्षण पमाण पत्र जिला प्रशासन और जिला उद्यान संपदा रांची और खूंटी के लाभुकों द्वारा वितरित किया जाएगा।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी के प्रमुख अनमोल कुमार ने कहा कि मान उत्पादन से कृषक परिवार स्वावलंबी बन कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट की शिक्षा पूनम संगा, गुड्डी देवी एवं ज्योति कुमारी ने पशिणार्थियो को महरूम उत्पादन के तरीकों की जानकारी विस्तार से दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *