जीएनएम फस्ट ईयर की परीक्षा में आईडीएल स्कूल ऑफ नर्सिंग की स्टूडेंट शीलारानी महतो ने झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया

रांची: राजधानी रांची के दलादली स्थित आईडीएल स्कूल ऑफ नर्सिंग की स्टूडेंट शीलारानी महतो ने जीएनएम पहले साल के एग्जाम में पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने संस्थान और परिवार का नाम रोशन की है।

आईडीएल स्कूल ऑफ नर्सिंग आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का है। शीलारानी महतो के पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह बुधवार को बरियातू स्थित आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हुआ। वहीं मीडिया से बात करते हुए आईडीएल स्कूल ऑफ नर्सिंग की डायरेक्टर डॉ. तरन्नुम ने बताया की हमारे संस्थान के लिए यह एक अच्छा पल है। इस नर्सिंग स्कूल की छात्रा शीलारानी महतो ने पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसने पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। शीलारानी को हमारा संस्थान हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब छात्राओं को हम लोग मदद करते हैं। नर्सिंग स्कूल के बाद और भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की योजना है।
वहीं प्रिंसिपल ने कहा कि शीलारानी ने पहले साल में ही काफी बेहतर किया है और आगे भी अच्छा करे इसका हमलोग बेहतर तरीके से गाइड करेंगे।
शीलारानी महतो ने कहा कि मैंने कड़ी मेहनत की ओर शिक्षकों का भी बहुत सहयोग मिला है। इससे मैंने प्रथम साल एग्जाम में पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंतिम और फाइनल एग्जाम में भी मैं प्रथम स्थान प्राप्त करूंगी। शीला रानी ने कहा कि एक अच्छा और सफल नर्स बनकर मरीजों की सेवा करना मेरा सपना है। इसलिए नर्सिंग क्षेत्र में आई हूं। शीलारानी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की रहने वाली हूं। मेरे पिता नहीं हैं,मां आंगनबाड़ी सेविका है। उसने ही यहां तक मुझे पहुंचाया है। मैं अपनी मां के हर सपने को पूरा करूंगी। शीलारानी ने आईडीएल स्कूल ऑफ नर्सिंग और आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ. मजीद आलम और डायरेक्टर डॉ. तरन्नुम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *