प्रखंड सभागार में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक

गणादेश रिपोर्टर
फारबिसगंज: प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बाल विवाह,बाल तस्करी,नशामुक्ति, बाल श्रम एवं बच्चों के संरक्षण से संबंधित विषयों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजु कुमार ने की। बैठक में बीडीओ राज किशोर शर्मा, प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, सीडीपीओ कुमारी बसंती, मुखिया मोहम्मद रियाज, तनवीर आलम, उद्यानन्द मंडल, गणेश लाल मंडल, नियामत अली, पुन्यानंद मंडल, उर्मिला देवी, नरगिस बानो, गुलाम रसूल, वीरेंद्र पासवान,पंचायत सचिव दिनेश कुमार सिंह, भरत प्रसाद यादव, पर्यवेक्षिका ज्योति प्रभा,मीना कुमारी बबीता कुमारी, गीता आर्या,रतन प्रभा, अभिलाषा कुमारी, बबीता कुमारी, असगरी सबा, अंजू कुमारी, मोइनुद्दीन जेबुन निशा,शेषाद्री सिन्हा, सन्नू सोनी मौजूद थे। वहीं सेविका पूनम कुमारी, ममता कुमारी, पूजा श्रीवास्तव, रूणा प्रवीण, कृष्णा विश्वास, उषा देवी, प्रेमलता कुमारी, रजनी कुमारी, रेखा देवी, बबीता देवी, सुमन कुमारी, विनीता यादव, सरिता कुमारी, विभा कुमारी, अंजना कुमारी,बेबी देवी, सीमा देवी,अंजू देवी,रानी देवी आदि मौजूद थे। बैठक में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण इकाई के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूकता चलाने पर बल दिया गया। वही मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान ने इस तरह के बैठक के सार्थकता को लेकर सवाल उठाया और कहा कि केवल बैठक करने से ही समस्या का निदान नहीं हो सकता,इसे जमीनी स्तर पर उठाने के साथ समाज में जागरूकता लाया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *