आंतरिक परीक्षा के नाम पर कॉलेज के छात्रों के साथ ठगी

गणादेश ब्यूरो
फारबिसगंज: कॉलेज के कला,वाणिज्य एवं विज्ञान के इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 के छात्रों को ईमेल के माध्यम से भीम यूपीआई के माध्यम से डेढ़ सौ रुपये आंतरिक परीक्षा के नाम से भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।जिसमे बकायदा फारबिसगंज कॉलेज के लोगों और मेल नम्बर भी अंकित है।मामले की जानकारी मिलने पर कॉलेज प्रबन्धन ने किसी तरह के आंतरिक परीक्षा के नाम से भुगतान का आदेश या ईमेल देने से साफ इंकार किया है और इसे पूर्णरूप से फर्जी और ठग मामला करार दिया।मामले को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके मल्लिक ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देने के साथ कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर सूचना टांग छात्रों से किसी तरह का डिजिटल भुगतान ईमेल के आलोक में नहीं करने का निर्देश दिया है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में कॉलेज के प्राचार्य ने लिखा है कि महाविद्यालय का नाम और लोगो का उपयोग करके अनजान व्यक्ति द्वारा छात्रों से ईमेल के माध्यम से वसूली की जा रही है। भीम यूपीआई के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर आंतरिक परीक्षा के नाम पर डेढ़ सौ रुपये प्रति छात्र भुगतना करने का मेल छात्रों को दिया जा रहा है।कॉलेज के प्राचार्य ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया।उन्होंने छात्रों को प्रेषित ईमेल आईडी पर एक मोबाइल नम्बर संखया-919880288065 अंकित होने की जानकारी देते हुए मोबाइल नम्बर और ईमेल एड्रेस को फर्जी और ठगी का मामला करार दिया।उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा ईमेल को छात्रों को भ्रमित करने वाला करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *