22 जनवरी को रांची होगा राममय : महावीर मंडल

रांची: श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से महामंडलेश्वर पंडित सूर्यमणि त्यागी ,रांची के विधायक सी पी सिंह , महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने वार्ता में अपनी बात रखी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के महासचिव मुनचुन राय ने किया। प्रेस वार्ता मुख्य रूप से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को रांची में महोत्सव के रूप में मनाने हेतु किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति ने संयोजक पंडित श्याम नारायण पांडे एवं सहसंयोजक अमित चौधरी एवं अमरनाथ सरकार को बनाया।
समिति द्वारा निर्णय लिया गया की श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जाएगा ,साथ ही दिन के 1:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा जब अयोध्या में आरती होगी तो उसी वक्त यहां पर भी महाआरती का आयोजन किया जाएगा साथ ही महाआरती के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया है जो की दिन के 2:00 बजे से देर रात्रि तक भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा,शाम में मंदिर परिसर के आस पास ११ हज़ार दीपों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा ।
समिति ने निर्णय लिया है कि 25 हजार झंडे का वितरण किया जाएगा जो कि मंदिर परिसर से भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा एवं 22 जनवरी को अपने घरों में लगाने का निवेदन किया जाएगा उस दिन हर सनातनी के घर ध्वज लगे इसके लिए प्रचार प्रसार करेगी ।

इसके साथ ही साथ काली मंदिर ,श्री हनुमान मंदिर मल्हा टोली सहित राम जानकी मंदिर एवं राँची के तमाम सभी मंदिरों को भी समिति के द्वारा सजवाया जाएगा। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य जो चल रहा है उसे भी 22 जनवरी से पूर्व संपन्न कराकर 22 जनवरी को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम समिति के द्वारा एलईडी लगाकर मंदिर परिसर के बाहर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
श्री महावीर मंडल रांची महानगर के प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव साथ ही समिति के शेखर शरण, डा दिलीप सोनी , दीपक तनेजा,मुकेश काबरा ,रोहित शारदा, शंभू प्रसाद ललित चौधरी, हेमंत पोद्दार, महेश सोनी,बादल सिंह, रवि प्रकाश टुना, सतीश सिन्हा , देवराज बर्मन, समीर सिंह नवीन झा फिरंगी साहू सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *