ईडी कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी,कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च

दिल्ली :नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दफ्तर बुलाया था.ईडी दफ्तर से पहले राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यालय गए. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंची. यहां से पार्टी के कई नेताओं के साथ इन्होंने मार्च निकाला था.पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दिया.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को भाजपा का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिमार्टमेंट’ करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है.

विरोध मार्च में झारखण्ड से कांगेस नेत्री सह विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह भी शामिल थी. उन्होंने कहा कहा कि बर्बरता पूर्वक हम सबको गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस सरोजनी नगर थाना लेकर आई है। केंद्र की सरकार को यह लगता है की इस तरह से दमन कर वो आवाज़ें दबा देगी तो शायद उनकी भूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *