एमपीएस में टॉपर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

फारबिसगंज
अररिया के भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के परीक्षा में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को समारोहपूर्वक पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दसवीं कक्षा के टॉपर निधि झा एवं बारहवीं कक्षा के स्कूल टॉपर कॉमर्स के कशिश अग्रवाल को ट्रॉफी, मेडल एवं नगद पुरस्कार 11 हजार रुपैये की राशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा साइंस के टॉपर अभिनव कुमार तथा ह्यूमैनिटिज के ओंकार को भी पुरस्कार मेडल और नगद राशि से सम्मानित किया गया। अकाउंटेंसी संस्कृत एवं संगीत में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भास्कर, निधि झा एवं अभिनव कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।इसी क्रम में द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले कैफेसमा, प्रियांशु को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर स्पीक मैके नई दिल्ली की ओर से एक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक पंडित कुशल दास एवं तबला वादक पंडित मिथिलेश झा ने अपनी जुगलबंदी की ऐसी समॉं बांधी की लोग भावविभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार, एमपीएस के प्राचार्या पुतुल मिश्रा, निदेशक विपुल मिश्रा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य पुतुल मिश्रा ने बच्चों को आगामी वर्षों में और भी अव्वल परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित की तथा उनके साथ शिक्षा में संगीत की महत्व पर चर्चा की। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बच्चों को संगीत का मानव जीवन में महत्व के बारे में बताया और अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर गोविंद मिश्रा, एके झा, पंकज झा, पी. ठाकुर, डी.भगत, सुशील झा, डॉ गौतम मुखर्जी, मदन चटर्जी, डी क्षैत्री, तिथि चटर्जी, एस. मजूमदार, अजय झा, राजेश यादव, सुमित झा, रोहन ठाकुर, विष्णु कांत झा, अरविंद झा, अमित मिश्रा आदि मौंजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *