विधान परिषद में राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनीं रहेंगीं, बच गयी कुर्सी

पटनाः विधान परिषद में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की कुर्सी बची रही रहेगी। चुनाव में राजद प्रत्याशियों की जीत की संख्या ने यह तय कर दिया है कि विधान परिषद में राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनीं रहेंगीं। बताते चलें कि बिहार विधान परिषद में कुल सीटों की संख्या 75 है। नेता प्रतिपक्ष के दर्ज के लिए आठ सीटों की जरुरत होती है। राजद के पास पहले से विधान परिषद में पांच सीटें हैं। इस बार के विधान परिषद चुनाव में राजद के चार प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद राजद ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए जरूरी आठ सीटों के आंकड़े को हासिल कर लिया है। राजद उम्मीदवारों की जीत के बाद यह तय हो गया है कि अब विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर राबड़ी देवी का ही कब्जा रहेगा।
पटना से राजद उम्मीदवार कार्तिक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। कार्तिक कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पटखनी दी है। वहीं पश्चिमी चंपारण से आरजेडी के सौरभ कुमार तो गया से कुमार नागेन्द्र ने जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *