खूंटी में नई ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवाल,लोगों को हो रही परेशानी

खूंटी : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने नीचे चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया। प्रारम्भ में एक एक-दो दिन तो लोगों को अच्छा लगा.महानगरों की तरह अपने शहर खूंटी में रेड,ग्रीन,येलो लाइट सिग्नल देख कर लोगों को मन में ख़ुशी होने लगी.लेकिन करीब एक सप्ताह बाद ही लोगों को रुलाने लगा.दरअसल खूंटी शहर में बाईपास नहीं होने के कारण बाहर से आने -जाने वाली गाड़ियां को एकमात्र मेन रोड से ही गुजरना पड़ता है.रेड सिग्नल होने के कारण ऊपर चौक से नीचे चौक तक गाड़ियों का रेला लग जाता है.सड़कें चौड़ी नहीं होने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है.ऊपर से सड़क किनारे ठेला-खोमचा वाले के कारण हमेशा जाम रहता है. उसके बाद चौक पर टेम्पो लगने से बड़ी गाड़ियों को निकलने में परेशानी होती है. जाम लगने के बाद एम्बुलेंस को भी जाम में फंसना पड़ता है.हालांकि जिला प्रशासन ने सोमवार को नीचे चौक से ऊपर चौक तक अतिक्रमण को हटाया है. लेकिन।इसका असर एक दो दिन ही रहता है. वहीं भाजपा नेता परमानन्द कश्यप,सुनील सुमार,पूर्व झाविमो नेता दिलीप मिश्रा,पूर्व मुखिया सोमा कैथा ने कहा कि जब सड़कें चौड़ी ही नहीं है तो ट्रैफिक लाइट लगाने का कोई मतलब ही नहीं है. यह सब सरकारी पैसे का लूट है. उन्होंने कि खूंटी में सबसे पहले बाई पास का निर्माण जरुरी है. इसपर जनप्रतिनिधियों का आगे आने की जरुरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *