महालक्ष्मी -रथ के स्वागत हेतु अग्रवाल सभा की तैयारियां पूर्ण

रांची : अग्रवालों की कुलदेवी महालक्ष्मी का एक भव्य मंदिर अग्रोहा धाम में निर्मित हो रहा है। जन जागरूकता के उद्देश्य से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा 11 सुसज्जित रथ भारत भ्रमण हेतु बनाए गए जिनमें महादेवी लक्ष्मी की भव्य प्रतिमा स्थापित है। एक रथ झारखंड में भ्रमणशील है और 21 सितंबर को दिन भर रांची में रहेगा। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी एवं अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया है कि रांची में स्वागत की तैयारियां जोर शोर से अग्रवाल सभा रांची के द्वारा की जा रही हैं। रथ की सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण हेतु कुछ स्थान एवं समय निश्चित किए गए हैं जो निम्नलिखित हैं। उमा शांति अपार्टमेंट, कांके रोड
8:00 से 8:30 तक वसंत विहार कांके रोड मे 9:00 से 10:00 तक, दुर्गा व साईं मंदिर, रेडियो स्टेशन में 11:00 बजे से 12:30 तक,हाइकोर्ट मंदिर,हरमू में 2:00 से 3:00 तक,आशीर्वाद बैठक अग्रसेन भवन में 4:00 से 5: 30 तक,आरती,भजन -कीर्तन अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा 6:30 से 8:00 बजे,रात्रि विश्राम अग्रसेन भवन में, महालक्ष्मी रथ 22 सितंबर प्रात: खूंटी -चाईबासा को रवाना हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *