आरा स्टेशन पर जमकर उत्पात,पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

गणादेश ब्यूरो
आरा-:सेना भर्ती हेतु केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन अग्निवीर के विरोध में प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरा रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया।सेना अभ्यर्थियों का आक्रोश आरा रेलवे स्टेशन पर तब देखने को मिला, जब गुरुवार की अहले सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों का हुजूम एका-एक रेलवे स्टेशन पहुँच गया।पुलिस प्रशासन अभी कुछ समझ ही पाती कि छात्रो ने पूरे स्टेशन को अपने कब्जे में लेकर आगजनी कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।छात्रो के हुजूम ने पूरे स्टेशन को अपने कब्जे मे लेकर जमकर तांडव मचाया।देखते ही देखते पूरा स्टेशन परिसर रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया।जिससे यात्रा करने आये रेलयात्रियों में हड़कंप मच गया।स्थिति को अनियंत्रित होता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया।खुद पुलिस कप्तान संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।तब तक प्रदर्शनकारियों ने नवनिर्मित प्लेटफॉर्म संख्या चार पर अवस्थित पूछताछ काउंटर और टिकट काउंटर को पूर्ण रूप से तहस नहस कर दिया।कई जगहों पर यात्री सीटों को उखाड़ कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।इतना ही नहीं उन्होंने काउंटर पर लगे कंप्यूटर और कैमरो को भी तोड़फोड़ दिया।आरा के सहायक स्टेशन मास्टर पिंटू कुमार की स्कूटी और एक अपाचे मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया।इतना पर भी उपद्रवी नही रुके बल्कि स्टेशन भेंडरों के स्टाल सहित बुक स्टाल को भी आग के हवाले कर दिया।स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस द्वारा आसूं गैस के गोले भी दागे गए।इससे विरोध कर रहे आन्दोलनकारियों ने जम कर रोड़ेबाजी की, जिसमें कई लोगों को चोट आई।
आरा के अलावा बिहार के कई शहरों में भारी बवाल शुरू हो गया है।जहानाबाद, बक्सर , मुजफ्फरपुर,छपरा,कैमूर,नवादा,गया,सहरसा, मुंगेर सहित कई शहरों में गुरुवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी युवाओं की टोली सड़क और रेलवे लाइन जाम कर विरोध करने लगी।कैमूर में उपद्रवियों ने एक यात्री ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। बक्सर के डुमरांव में भी रेल लाइन जामकर विरोध जताया गया।नवादा, जहानाबाद सहित कई शहरों में भारी बवाल शुरू हो गया है।सहरसा-मानसी रेलखंड को भी जामकर युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *