चाईबासा में आठ एकड़ में लगी अफ़ीम की फसल को पुलिस ने किया नष्ट
चाईबासा : एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस बल ने बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया। बंदगांव थाना के ग्राम बरेडीह, रोवउला में पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में करीब 8 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है । इस संदर्भ में बंदगांव थाना में विधिवत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

