जब मंत्रोच्चारण के साथ ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों को पहनाया हेलमेट

दिल्ली : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग लगातार जागरूकता अभियान चलाती है। लेकिन दो पहिया वाहन चालकों पर इसका कम ही असर पड़ता है। नतीजा आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। हेलमेट नहीं पहनने से अक्सर चालक की जान चली जाती है । वहीं कई बार ऐसे हादसों में हेलमेट पहन रखे होने पर लोग गंभीर चोटों से भी बाल-बाल बचते नजर आते हैं. ऐसे में मोटर साइकिल सवार हेलमेट लगाए इसके लिए पुलिस कभी चालान काटकर, तो कभी कुछ अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक करती नजर आती है. कुछ समय पहले इसी तरह के कई वीडियोज सामने आए थे, जिसमें कभी गुलाब देते हुए, तो कभी डांस करते हुए पुलिस चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आई थी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी चलान काटने के बजाय बाइक सवार को हेलमेट पहनाते हुए मंत्र पढ़ते नजर आ रहा है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर भारतीय पुलिस का ऐसा आनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है, जिसे देखकर हर कोई इन पुलिस कर्मियों के फैन हो जाता है. वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर अनोखे अंदाज में दो पहिया सवार चालकों से हेलमेट पहनने की अपील करता देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार बिना हेलमेट पकड़ा जाता है, जिसका चलान कटाने की बजाय पुलिस कर्मी मंत्र पढ़कर उसको हेलमेट पहनाता दिखाई दे रहा है.

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर गाड़ी चालक से कहता है कि, मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आगे से गाड़ी चलते हुए हेलमेट जरूर पहने वरना शकल याद हो गई है और अगली बार पकड़े गए तो पांच गुना चालान काटा जाएगा. चालक भी कहता है कि आगे से वो ये गलती नहीं करेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पुलिस देखने के बाद यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए पुलिस कर्मी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *