पासवा का ब्लड डोनेशन कैंप 6अप्रैल को

रांची: पासवा 6अप्रैल को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी। जरूरतमंदों तथा गरीबों के लिए रक्त इकट्ठा करेगी। पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय रक्तदान है। स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाता है, धन व अन्य दान से भी अधिकतम महान रक्तदान है क्योंकि यह जीवन दान करता है।
उन्होंने कहा आजकल रक्तदान शिविर के आयोजनों में भारी कमी हुई है और रक्त दाताओं में भी भारी कमी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से अस्पतालों में आए दिन रक्त की कमी के समाचार आते हैं और रक्त की कमी के कारण कई रोगियों की जान तक चली जाती है। बढ़ती जा रही जनसंख्या एवं बीमारियों से खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृद्धि हुई है लेकिन रक्तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। रक्तदान द्वारा किसी के नव जीवन देकर जो आत्मिक आनंद मिलता है उसका न तो कोई मूल्य आंका जा सकता है और ना ही शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।
पासवा अध्यक्ष ने कहा रक्त दान को लेकर लोगों में जो डर और भ्रम की स्थिति है उसके लिए पासवा सामाजिक जागरूकता का भी काम करेगी। उन्होंने आम लोगों से 6 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है। रक्तदान करने वालों को पासवा सर्टिफिकेट भी देगी ताकि जरूरत पड़ने पर रक्तदाताओं को भी रक्त मिल सके। आलोक दूबे ने कहा ब्लड डोनेशन कैंप में सबसे पहले मैं स्वयं रक्त दान करुंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *