नसीरुद्दीन शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ को नाजीवाद से जोड़ खतरनाक भीड़तंत्र बताया

नई दिल्ली : फिल्म ‘द केरल स्टोरी ने काफी विवादों के बावजूद भी अब तक 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। कई हस्तियां इसके समर्थन में आए तो, कई ने विरोध भी किया था। इसी बीच अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने इसे हिटलर के समय के नाजीवाद से जोड़ा है। जिस पर अभिनेता-सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें अच्छा अभिनेता लेकिन नीयत पर सवाल उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। उनका कहना है कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन न तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।
इतना ही ही नहीं एक्टर ने इसे जर्मनी के नाजीवाद से जोड़ा और कहा, हिटलर के समय में सरकार या नेता फिल्ममेकर्स से अपने ऊपर फिल्में बनवाते थे, जिसमें उनकी तारीफ होती थी और दिखाया जाता था कि सरकार ने देश के लोगों के लिए क्या-क्या किया है। इस वजह से कई फिल्ममेकर जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले जाते थे और वहां फिल्में बनाते थे। वहीं चीज अब यहां हो रही है।
दम है तो आप कोर्ट चले जाइए : मनोज तिवारी
नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर जाने-माने अभिनेता और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं, लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है। ‘द केरल स्टोरी’ एफआईआर के आधार पर बनी है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह अगर आप में दम है तो आप कोर्ट चले जाइए। बातें करना आसान है…। नसीरुद्दीन शाह साहब ने अपना जो इस बयान से अपना परिचय दिया है, भारतीय के रूप में अच्छा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *