बीस वर्षों से प्रत्येक सोमवार को ये डाकबम करते हैं जलाभिषेक

गणादेश ब्यूरो
अररिया :बाबा भोलेनाथ के भक्तों से संसार भरा है पर कुछ शिवभक्तों की बात ही कुछ ओर है.ऐसे ही परमभक्त अररिया जिले के किस्मत खवासपुर पंचायत के पलासी व तैगछिया गांव के दो शिवभक्त हैं ,जो बीस वर्षो से निरंतर डाक बम बन कर सावन मास में प्रत्येक सोमवार को बाबा बैद्यनाथ झारखंडी वाले के दरबार में जलाभिषेक करते हैं।
दो बम साथी एक रामानंद झा तैगछिया तो दुसरा बुद्ध देव मिश्रा पलासी पर शिवभक्ति का अद्भुत
उमंग, ढलती उम्र को दरकिनार कर दिया। महज सोलह से अट्ठारह घंटे मे एक सौ आठ किमी दूरी तय कर बाबा के दरबार में जलाभिषेक करते है, हर बर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार को।रामानंद झा उम्र 65 साल है तो बुद्ध देव मिश्रा 57 साल हर रविवार को सुल्तानगंज से जल उठाते हैं और बाबा बैद्यनाथ देवघर के लिए रवाना हो जाते हैं, और सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।परमशिव भक्तों के साथ पूरे यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहता है , ये दोनों डाक बम सेलिब्रेटी बन चुके हैं।दरअसल बिहार के अररिया के रहने वाले दोनों डाकबम किसान हैं, पर ईलाके में बाबा बम के नाम से जाने जाते हैं। बाबा बम जब सावन के महीने में देवधर के लिए निकलते हैं तो उन्हें देखने और उनसे आशिर्वाद लेने के लिए रास्ते में हजारों लोग कतार में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *