शराब से मौतों को ले बाल सरंक्षण अधिकार आयोग से भाजपा नेता मयूख की अपील

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. संजय मयूख ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो से मुलाक़ात कर बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों में असहाय हुए अबोध बच्चों के भरण-पोषण हेतु बिहार सरकार को आर्थिक मदद देने का निर्देश देने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में आयोग को एक प्रतिवेदन भी सौंपा।
प्रतिवेदन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. मयूख ने कहा कि बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंज और बेगूसराय में हाल ही में हुए जहरीली शराब कांड में लगभग 75 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि मेरी जानकारी में मृतकों की संख्या 100 से अधिक है। इसमें सबसे अधिक मृत्यु छपरा जिले के मशरक इलाके में हुई है। मैंने घटनास्थल का भी दौरा किया। वहां के हृदय विदारक दृश्यों से मेरा मन काफी व्याकुल है। राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण दर्जनों बच्चे असहाय हो रहे हैं और भूख के कारण दम तोड़ने की स्थिति में हैं। दौरा करने के बाद मैंने राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष को इसके संबंध में अवगत भी कराया था, लेकिन आज मैंने उनसे मुलाक़ात कर उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी दी है।
डॉ. मयूख ने राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो से अनुरोध किया है कि वे बिहार सरकार को इस बाबत निर्देश दें कि शराब से हुई मौतों के कारण यदि किसी परिवार में कोई बच्चा असहाय हुआ है तो ऐसे परिवारों को तत्काल आर्थिक दी जाय। उन्होंने कहा कि ख़बरों में ऐसा भी निकल कर सामने आ रहा है कि नकली शराब बनाने वाले, शराब बनाने में बच्चों का भी उपयोग कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने प्रियांक कानूनगो से आग्रह किया कि इस बात की भी पूरी जानकारी प्राप्त की जाए। इस पर आयोग के अध्यक्ष ने डॉ. मयूख को बताया कि उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और 15 दिनों में उन्हें इस संदर्भ में जवाब देने को कहा है कि शराब कांड में असहाय हुए बच्चों के परिवारों को कहां तक सहायता पहुंचाई गई है या पहुंचाई जा रही है?
डॉ. मयूख ने राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष से घटनास्थल का दौरा करने की भी अपील की। इसपर प्रियांक कानूनगो ने कहा कि बिहार के मुख्य सचिव का जवाब आने के बाद वे निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *