पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित वाई एस-170 कोर्स के 181 नव प्रशिक्षित जवानों की पासिंग आउट परेड
रामगढ़।पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के वाई एस-170 कोर्स के 181 रिक्रुट्स ने पासिंग आउट परेड में कॉम्बैट सोल्जर का दर्जा हासिल किया। युवा रिक्रुट्स द्वारा एक औपचारिक परेड की प्रस्तुति पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ड्रिल ग्राउंड में की गई, जिसके फलस्वरूप भर्ती हुए प्रशिक्षुओं ने 34 सप्ताह का चुनौतिपूर्ण कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त भारतीय सेना में एक नियमित सैनिक का दर्जा हासिल किया। परम्परा के अनुसार उन्हें निष्ठा और कर्तव्य के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षु सैन्य बैंड की धुन पर धीमी मार्च में प्रतिकात्मक अंतिम पग को पार करते हुए देश की सेना में शामिल हुए।कर्नल तरुण सती कार्यवाहक कमांडेंट पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ने परेड की समीक्षा की और अपने सम्बोधन में उन्होने युवा सैनिकों को राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ रहे रिक्रुट्स को पदक प्रदान कर उनका हौंसला बढ़ाया ।

