पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने झामुमो कार्यालय के सामने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया
रांची: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को हरमू स्थित झामुमो कार्यालय के सामने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया। पूरे प्रदेश के अलग अलग जिले से आए कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देती है। हमलोग झूठे आश्वासन से ऊब चुके हैं,आज हम लोगों को ठोस आश्वासन मिले और मंत्री या अधिकारियों के साथ वार्ता हो तभी हम लोग यहां।से हटेंगे। साथ ही कहा कि हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले 15 नवंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

