जदयू ने किया जोहार जीविका संस्था का शुभारंभ

सरायकेला: जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जदयू प्रदेश अध्यक्ष रेनू गोपीनाथ पन्निकर ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष जनता दल (यूनाइटेड) सह- राजसभा सांसद, खीरु महतो रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड जद यू युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, समाजसेवी नीला अखौरी, समाजसेवी मधुकर सिंह शामिल रहे।वहीं कार्यक्रम में “जोहार जीविका परिवार” नाम से एक संस्था का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को आर्थिक तौर से सशक्त करने के तर्ज पर झारखंड में भी सामाजिक ,आर्थिक व राजनीतिक रूप से महिलाओं को सशक्त करने के लिए किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जद( यू ) के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने महिला और पुरुष को एक समान बताया और महिलाओं को अपने हक के लिए लड़ने की बात कही।
इसी के साथ महिला जदयू प्रदेश अध्यक्ष रेणु गोपीनाथ पन्निकर ने भी महिलाओं को संगठित होकर पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। पार्टी के नीति सिद्धांत को बताते हुए ” जोहर जीविका परिवार” के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया आज महिलाएं पुरुष के बराबरी में कंधे से कंधे मिलाकर काम करना जानती है ।
आज महिलाओं को शिक्षित होना, रोजगार प्राप्त करना, अपने पैरों पर खड़ा होना – यह खुद आता है और हमारी पार्टी और हमारी संस्था उन सभी महिलाओं के साथ है जो स्वावलंबी बनना चाहती है ।
प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के नाम पर जिस तरह महिलाओं को बरगलाने का काम बीजेपी ने किया है ।महिला आरक्षण आज नहीं मिलेगा। जब जनगणना होगी उसके बाद जो चुनाव होगा, उसमें इसका लाभ होगा ,जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेटियों को रोजगार में 35% शिक्षा में 50% और पंचायती राज में 50% देकर एक मिसाल पहले ही कायम कर दिया है।।महिला हित में जितना नेता नीतीश कुमार ने काम किया है पूरे भारत में अभी तक किसी राज्य ने उतना कम नहीं किया है ।
जातीय जनगणना पूरे भारत में करके एक मिसाल कायम नीतीश कुमार ने किया है। यहां की सरकार से भी हम मांग करते हैं कि यहां जातीय जनगणना कराएं।
साथ ही सभी झारखण्ड वासियों से नशा छोड़ने का निवेदन किया शराब बंदी की बात कही । यही भगवान बिरसा का सपना था। यही नीतीश जी का भी सपना है- नशामुक्त समाज।और अपने हक और वजूद को पहचानते हुए आंदोलन करने को कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया .
कार्यक्रम का संचालन युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अजय कुमार ने किया. कार्यक्रम में पार्वती किस्कू जी को सरायकेला खरसावां जिला का महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अंजली सिंह ,संजय ठाकुर, कौशल कुमार ,प्रदेश सचिव कमल चौबे ,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बृजमोहन सिंह, प्रदेश सचिव रोशन शर्मा, मनोज मांझी ,रविंद्र पांडे अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *