मनोरमा देवी पब्लिक स्कूल में ओरियंटेशन प्रोग्राम का किया गया आयोजन

पतरातू: मनोरमा देवी पब्लिक स्कूल, कोतो, पतरातू के परिसर में दिनांक 01 अप्रैल, 2023 को नए सत्र के प्रारम्भ में ओरियंटेशन प्रोग्राम घर के नए बच्चों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ जिले के जिला पार्षद राजाराम प्रजापति एवं विद्यालय के संरक्षक एवं पीटीपीएस मिडिल स्कूल हेसला के सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य राम भवन शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया। इस शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में यह स्कूल अपने प्रखण्ड में अपना नाम दर्ज करा रही है। आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि जल्द ही यह प्रखंड में अग्रणी स्कूल बनेगी। संरक्षक महोदय ने कहा कि बच्चों को जीवन पर्यन्त अपना पहला स्कूल याद रहता है। कोतो पंचायत की मुखिया निधि सिंह ने कहा कि इस पंचायत में जल्द ही यह विद्यालय सर्वोत्तम माना जाएगा क्योंकि इस विद्यालय के पास भवन के साथ साथ खेल का मैदान भी है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ शारीरिक अभ्यास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस ग्राम की मुखिया के नाते जो भी सम्भव होगा प्रयास करूंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों का अविस्मरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार शर्मा, प्रकाश के अतरिक्त पाठक, सिम्मी शर्मा, संजना, कोमल, किरण, पूजा, डोली एवं वाणी एवम् पंचायत सेवक अनिता जैन जी के साथ साथ कई अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *