मुरहू में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन
खूंटी: मुरहू प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शामिल प्रखंड के सभी बीएलओ को फॉर्म 6 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें वोटर लिस्ट में सुधार करने के तरीके अवगत कराया गया ताकि आगामी चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने मत का प्रयोग से वंचित ना हो पाएं।
बैठक में बताया गया कि की देश का प्रत्येक नागरिक अपने मत का सोच-समझकर प्रयोग करे तो निश्चित तौर पर देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि प्रखंड का कोई भी व्यक्ति अपने मत के प्रयोग से वंचित ना रह जाए, इस हेतु घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करना आवश्यक है।

