रामगढ़ का दंगल : बजरंग महतो का इमोशनल कार्ड ही नैया पार कर सकता है !

रामगढ़ : रामगढ़ उप चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। एक-एक पल चुनाव प्राचर में लगा रहे हैं। यहां पर मुख्य मुकाबला यूपीए और एनडीए के बीच है। वैसे दो चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। ये सभी यूपीए और एनडीए के प्रत्याशी की आलोचना करने के कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इस उप चुनाव में यूपीए और एनडीए दोनों जनहित के मुद्दे को नहीं छेड़ रही है। यूपीए के प्रत्याशी अपने बच्चे के गोद में रखकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं । वहीं आजसू चूल्हा प्रमुख का सम्मेलन कर चुनाव जीतने के दावे कर रहे हैं । आजसू का मानना है की चूल्हा प्रमुख के कॉन्सेप्ट को समझना झामुमो-कांग्रेस के बस की बात नहीं। जनता से चुनावी रिश्ते बनाने वाली पार्टियों को आम जनमानस के सुख-दुःख से कोई लेना देना नहीं। इसलिए ये चूल्हा प्रमुख और इसके व्यापक मकसद को समझ नहीं पाए और इससे डरे हुए हैं। झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार ने रामगढ़ से उसका परिचय ही छीन लिया। जो रामगढ़ विकास के सभी मानकों में अव्वल हुआ करता था, वो आज सबसे पिछले पायदान पर पहुंच चुका। यही हाल पूरे राज्य का है। यही इस सरकार की उपलब्धि है। वहीं महागठबंधन के सभी घटल दल रामगढ़ के दंगल में उतर गए हैं। एक एक गाँव का दौरा कर एनडीए की पोल खोल रहे हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यादवों की संख्या बहुत है। माना जाता है की यादव का वोट यदि यूपीए की तरफ चला गया तो जीत उसकी तय है। कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव को भी चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है। झारखंड प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता व महासचिव डॉ मनोज कुमार ने बताया कि रामगढ़ उप चुनाव में यूपीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है।गठबंधन प्रत्याशी के जीत के लिए राजद के सभी नेता कार्यकर्ता तन मन से रात दिन मेहनत कर रहै है. गठबंधन की जीत पक्की हो इसी उद्देश्य से प्रदेश के प्रधान महासचिव अपने टीम के साथियों के साथ दो दिवसीय 23-24 को भ्रमण में जा रहे है. वे रामगढ़ जिला के दल के सभी साथियों के साथ विचार विमर्श तो करेंगे ही सभी प्रखंडों में जाकर कई कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *