सदर विधायक के 57 वें जन्मदिन पर समर्थकों ने बेसहारा बुजुर्गों की ख्वाहिश की पूरी, ऑल्ड एज होम में इंसुलेटेड वॉटर बॉटल का किया वितरण

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल के 57 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने बेसहारा बुजुर्गों को खुश करने की कोशिश की और ओल्ड एज होम हजारीबाग पहुंच कर इनके ख्वाहिश को पूरा किया। सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने पहले ओल्ड एज होम पहुंचकर इनके जरूरत की पड़ताल की तो बुजुर्गों ने बताया कि उन्हें गर्म पानी रखने के लिए वाटर बोतल की आवश्यकता है। जिसके उपरांत विधायक मनीष जायसवाल के अजीज मित्र श्रद्धानंद सिंह, राकेश कुमार, सदर विधानसभा क्षेत्र के सह विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि और विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ओल्ड एज होम पहुंचे और यहां के सचिव नीरज कुमार और अन्य कर्मियों की उपस्थिति में सभी बुजुर्गों को सैलो कंपनी का इंसुलेटेड स्टेनलेस स्टील का वाटर बोतल सौंपा। मौके पर सभी बुजुर्गों ने मुस्कान भारी चेहरे से खिलखिला कर विधायक मनीष जायसवाल को जन्मदिन की बधाई दी और ईश्वर से उनके सुखमय जीवन की कामना की। मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने बताया कि बेसहारा वृद्धों की चेहरे पर मुस्कान ला पाना और उनकी जरूरत पर काम आ पाना हमारा सौभाग्य है। श्री सिंह ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल जनसेवा को जिस शिद्दत से करते हैं उसे उनकी अनुपस्थिति में भी उनके जन्मदिन पर सांकेतिक रूप से बरकरार रखते हुए हमने एक संदेश देने का काम किया कि मनीष जायसवाल नेता नहीं बल्कि हजारीबाग का बेटा है और हमेशा बेटा बनकर रहेगा। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि आवश्यकता छोटी हो या बड़ी उसे पूरा कर पाना हर किसी के लिए बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि मनीष जायसवाल का व्यक्तित्व और कृतित्व जनमानस से जुड़ा है। कोविड-19 के जंग में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग की जनता के लिए जो सेवा और त्याग किया उसे सदैव अविस्मरणीय रखा जाएगा। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सनत कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

विधायक मनीष जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो समेत सदन के सभी साथियों चलती सदन से विधायक मनीष जायसवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी वहीं भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी विधायकों ने झारखंड विधानसभा परिसर में विधायक मनीष जायसवाल का केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधायक मनीष जायसवाल ने भी सदन के अंदर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला विधायकों के साथ समस्त प्रदेश की बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की ।

इधर रात्रि 12:00 बजे से ही विधायक समर्थकों द्वारा विधायक मनीष जायसवाल को सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया जो निरंतर जारी है। पक्ष- विपक्ष के साथ सदर विधायक के समर्थकों और चाहने वालों ने एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर सहित अन्य माध्यमों से विधायक मनीष जायसवाल को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। कई समर्थक विधानसभा परिसर में भी पहुंच गए और विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छभेंट किया और गले मिलकर जन्मदिन की बधाई दी ।

इधर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर लोगों के असीम स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद के उद्गार को देख अपने समर्थकों व चाहने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका असीम स्नेह, आशीर्वाद और प्रेम इसी प्रकार बना रहे ताकि हम एक नई ऊर्जा के साथ हजारीबाग के विकास और जनसेवा में सदैव तत्पर रह सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *