13 नवंबर को खिजरी विधायक राजेश कच्छप जगरनाथपुर मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना,कार्यकर्ताओं के साथ जायेंगे पैतृक आवास लुपुंग टोली
रांची: तीन महीने क्षेत्र की जनता से दूर रहने के बाद रविवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप रविवार को अपने क्षेत्र की जनता से रू ब रू होंगे। क्षेत्र की जनता विधायक का स्वागत गाजे बाजे के साथ करने का मन बनाया है। विधायक के निजी सहायक दिनेश प्रमाणिक ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को विधायक के धुर्वा स्थित आवास से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा। विधायक पहले जगरनाथपुर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद धुर्वा जेपी मार्केट, धुर्वा बस स्टैंड, बिरसा चौक, हिनू चौक, डोरण्डा रिसलदार बाबा मजार में चादर चढ़ाकर, नामकुम सदाबहार चौक बजरंग बली एवं दुर्गा मंदिर में माथा टेकते हुए नामकुम बाजार बजरंगबली मंदिर, सिदरौल जोड़ा मंदिर में माथा टेकते हुए राजाउलातु चर्च में आशिश लेते हुए चेने मड़ई में माथा टेकते हुए पैतृक आवास लुपुंग टोली पहुंचेंगे। इस दौरान रास्ते में विधायक का जगह जगह पर कार्यकर्ता और आम जनता के द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

