अब रांची में इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम के माध्यम से मरीजों को देश विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों का मिलेगा परामर्श
रांची: झारखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सा और परामर्श उपलब्ध कराने के लिए राजधानी रांची में पांच अगस्त को कमल फार्मा में इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम की शुरुआत होगी। गुरुवार को लालपुर स्थित कमल फार्मा में आयोजित पत्रकारवार्ता में इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम के फाउंडर सीईओ सुमित वैध ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में 15 वर्षों तक काम किया।इसके बावजूद वे अपने परिजनों को दिखाने के लिए चेन्नई ले गए तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सोचा कि जब उनको इतनी देखते हो रही है तो आम मरीजों और विदेशों में से आने वाले मरीजों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। उन्होंने काफी रिसर्च किया और इंडिया ट्रीटमेंट डॉट कॉम का निर्माण किया। इस प्रक्रिया से मरीजों को काफी आसान होगी, अब उन्हें देश विदेशों में सही चीज के लिए बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे उनके समय और पैसे की भी काफी बचत होगी।उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे द्वारा 5000 से अधिक मरीजों को सुविधा मुहैया कराई गई है। वही झारखंड एसोसिएट पार्टनर बजरंग वर्मा और कमलनाथ ने बताया कि हमारे सेंटर के द्वारा मरीजों को बीमारी से संबंधित देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की जानकारी दी जाएगी। इलाज कराने प्रदेश के किसी भी राज्य में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन, ठहरने के लिए होटल व कमरे इलाज कराने के दौरान सहयोग किया जाएगा। मरीजों को इलाज करवाने के लिए एक गाइड के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अब यहां के मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के लिए दूसरे राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा यहां पर ही अच्छे डॉक्टरों की सुविधा के साथ बाहर जाने पर उचित परामर्श दिया जाएगा।

