नौ दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

कोलकाता के नाट्य मंडली द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी पर जीवंत चित्रण का हुआ प्रस्तुति

महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए नाट्य मंडली कलाकारों द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से अग्रसेन जी की जीवंत चित्रण प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध एवं भाव- विभोर कर दिया। जिसमें दिखाया गया कि महाराजा अग्रसेन जी पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 34 वीं पीढी में जन्म हुआ था। वे समाजवाद के युगपुरुष रामराज्य के समर्थक तथा महादानी थे। तथा महाराजा अग्रसेन जी का विवाह नाग लोक के राजा कुमुद के स्वयंवर में राजकुमारी माधवी से हुआ। इस विवाह से नाग एवं आर्यकुल का नया गठबंधन हुआ। माता लक्ष्मी जी की कृपा से श्री अग्रसेन के 18 पुत्र हुए। इन्हीं 18 गुरुओं के नाम पर अग्रवाल अग्रवाल समाज की स्थापना हुई। जो आज भी अग्रवाल समाज 18 गोत्र के नाम से जाने जाते हैं। अग्रसेन जी धार्मिक शांतिदूत प्रजा वत्सल हिंसा विरोधी बलि प्रथा बंद करने वाले करुणानिधि तथा सब जीवों से प्रेम स्नेह रखने वाले दयालु राजा थे। नृत्य नाटिका के पश्चात महाराजा अग्रसेन जी का प्रकट होने से पूरा परिसर अग्रसेन जी के जयकारा से गूंज उठा। सभी महिलाएं एवं पुरुषों ने भगवान अग्रसेन जी का सामूहिक रूप से आरती उतारी गई, एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन सवामणी भोग लगाया गया। तथा सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। तथा इसके साथ ही 9 दिनों से चल रही महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हुआ।
इस अवसर पर – भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, नंदकिशोर पाटोदिया, केएल अग्रवाल, वेद प्रकाश बागला, राजेंद्र केडिया, रतनलाल बंका,रतन मोर, प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, मनोज कुमार चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, संजय सर्राफ, अनिल अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, पवन पोद्दार, मंजीत जाजोदिया, नरेश बंका, कमल कुमार केडिया,चंडी प्रसाद डालमिया, निर्मल बुधिया, विजय खोवाल, कमल खेतावत, विश्वनाथ जाजोदिया, अजय डीडवानिया, संदीप अग्रवाल, किशोर मंत्री, अरुण बुधिया, सुनील पोद्दार, किशन पोद्दार, रमाशंकर बगड़िया, अमर अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सुरेश चौधरी, मनोज रूईया, श्यामसुंदर बजाज, रमेश खेमका, भरत कुमार बगड़िया, मनोज ढांढनिया, अशोक कुमार लाठ, आनंद जालान, पवन कनोई, मनीष टांटिया, विनोद टिबड़ेवाल, सीपी बागला, सौरभ बजाज रोहित सरावगी, अजय खेतान, दिवाकर राजगढ़िया, विजय कुमार सरायका, ऋचा अग्रवाल, मंजू केडिया, वीना मोदी, मंजू लोहिया, शशि सराफ, के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सज्जन पाड़िया एवं जयंती के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने अग्रवाल सभा के सभी पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है कि जिनके पूर्ण सहयोग से नौ दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 46 वें वार्षिकोत्सव सफल हो सका।
उक्त जानकारी जयंती के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

प्रेस प्रकाश नार्थ
संजय सर्राफ
मीडिया प्रभारी
अग्रसेन जयंती आयोजन समिति अग्रवाल सभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *