महिला समेत 3 लोगों ने मिलकर कर दी थी कार्तिक नायक की हत्या

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के जेटिया थाना अंतर्गत 19 सितंबर को कार्तिक नायक नामक व्यक्ति की हत्या कर पेड़ पर टांग आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया था। प्रथम दृष्टा हत्या का मामला होने के कारण इस पर गहनता से जांच किया गया। इस संबंध में एक महिला समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मंगलवार को प्रेस को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि जेटिया थाना की कोन्को देवी उम्र 34 वर्ष, पति स्व० कार्तिक नायक (मृतक) पटेता टोला हतनासा के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पति को मार कर आत्महत्या का रूप देने के नियत से पेड़ में टागते हुए हत्या करने के आरोप में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध जेटेया थाना में मामला दर्ज किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर घटित इस घटना को गहराई से लेते हुए त्वरित उद्भेदन के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। अनुसंधान के क्रम में काण्ड में संदेही अभियुक्त पहाड सिंह लागुरी उम्र करीब 30 वर्ष जामजुई, थाना जेटेया को पुछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पुछताछ करने के उपरांत अभियुक्त पहाड सिंह लागुरी ने अपना अपराध स्वीकार किया। जिसका अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। जिसमें इन्होंने बताया कि पटता टोला हतनाबेडा की रहने वाली इनके दोस्त बीमा पूरती की बहन बालेमा पुरती ने इस काण्ड के अन्य अभियुक्त केशब पुरती पटना टोला सांगागुड थाना- जेटेया (रिश्ते में बालेमा पुरती का भतीजा) एवं एक अन्य अभियुक्त के साथ बीमा पुरती को पुलिस से पकड़वाने के शक पर कार्तिक नायक को जान से मारने का योजना 16 सितंबर को बालेमा पुरती के हड़िया गोदाम में बनाया गया। कार्तिक नायक को मारने में बालेमा पुरती द्वारा 25000 रुपये दिये जाने का बात हुआ था। 18 सितंबर को विश्वकर्मा विसर्जन के दिन योजना के अनुसार चारों अभियुक्तों द्वारा कार्तिक नायक को ठंडा एवं लात-घूंसा से मारकर हत्या कर पेड़ में टांग दिया गया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति ध्यान के आधार पर एवं उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल डंडा, मृतक का चप्पल एवं घटना में इस्तेमाल मोटरसाईकिल बरामद किया जा चुका है। बालेमा पुरती के भाई बीमा पुरती को पुलिस से गिरफ्तारी करवाने के संदेह के कारण घटना को अंजाम दिया गया है । छापामारी दल में थाना प्रभारी जेटया विपिन चन्द्र महतो, आनन्द तिग्मा , मिथिलेश कुमार मौर्या समेत अन्य शमिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *