मुड़मा जतरा मेला का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन

मांडर :दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा जतरा का उद्घाटन मंगलवार को भारत सरकार के जनजातीय विकास मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किया गया इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर जतरा का उद्घाटन किया इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए धर्मगुरु बंधन के अगुवाई में मुड़मा जतरा की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा सभी समाज के धर्मस्थल दिनों दिन विकसित होते जा रहे हैं लेकिन शक्ति स्थल के रूप में यहां स्थित जतराऔर इससे आज भी कोसों दूर है एक नई पहचान दिए जाने की आवश्यकता है ।और मैं केंद्रीय मंत्री के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहता हूं कि आदिवासियों की संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करके रखा जाए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जत्रा को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक स्थल है आदिवासियों और मुंडा जनजाति का मिलन है। हमारे पूर्वजों ने अपनी एक नई शुरुआत की थी आदि आदिवासी संपत्ति से ज्यादातर जी व्यक्ति को देता है क्योंकि उसे पता है। की प्रकृति में जो स्कूल है, वह किसी प्रकार की भौतिक वस्तु में नहीं है। सभी लोग जतराका आनंद लें साथ ही जतरा संचालन समिति के धर्मगुरु बंधन तिग्गा बधाई के पात्र हैं ,जिन्होंने इसे सहेजने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी टोप्पो इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मुड़मा जतरा की ऐतिहासिक भी नहीं है आज भी यहां मरने वाले लोगों की भीड़ बताने के लिए काफी है मुड़मा जतरा का इतिहास क्या रहा है। चाहे आदिवासी हो चाहे अन्य समाज के लोग आज भी यहां उनका हुजूम इस मेले को देखने के लिए उमड़पड़ता है। कार्यक्रम को विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ,बंधु तिर्की ने भी संबोधित किया मौके पर सांसद सुदर्शन भगत,मुड़मा जतरा अध्यक्ष जगराम उराँव, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ,बाबू पाठक ,कमलेश ,अनिल उरांव, रनथू उराँव,बिहारी उराँव, विरेंद्र उराँवसहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *