नेताजी सुभाष चन्द्र बोस त्याग एवं अनुशासन के प्रतिमूर्ति थे: राजेश ठाकुर

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेसजनों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस त्याग एवं अनुशासन के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने देश की आजादी के लिये अपने सारे सुख-वैभव का त्याग कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिये कठिन से कठिन मार्ग को अपनाया एवं अंग्रेजों को अपने नाम का लोहा मनवाया। उन्होंने इसी उद्देश्य से आजाद हिन्द फौज का गठन किया एवं नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनमें युवाओं को संगठित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित करने की अर्पूव क्षमता थी।

श्री ठाकुर ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आज भी भारतवासियों के हृदय पटल पर उनकी भव्यमूर्ति ज्यों की त्यों अंकित है, भारतवर्ष की भावी पीढ़ी के लिये वे सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगें। उनके आदर्शों पर चलकर जनता देश के कल्याण के लिए कटिबद्ध रहेंगी।

इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अजय नाथ शाहदेव, विनय सिन्हा, जयशंकर पाठक, संजय पांडेय, राजीव रंजन प्रसाद, रवीन्द्र सिंह, डॉ एम तौसीफ, कमल ठाकुर, सोनाल शांति, जगदीश साहु, खुर्शीद हसन रूमी, डॉ बिरसा उरांव, ऋषिकेश सिंह, रियाज अंसारी, ईश्वर आनंद, नेली नाथन, प्रमोद कुमार दूबे, केदार पासवान,पप्पु अजहर, केके शुक्ला, प्रभात कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, अजय सिंह, अख्तर अली, हुसैन खान, मो सफार, सुधांशू शेखर झा, नरेन्द्र लाल गोपी, सुरेन राम, कृष्णा राम, विकास सिंह, छोटू सिंह, राजीव प्रकाश चौधरी, सुन्दरी तिर्की, रामानंद केशरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *