एच डी एफ सी बैंक एवं स्किल रूट का “परिवर्तन” सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एचडीएफसी बैंक एवं स्किल रूट के संयुक्त तत्वधान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ इस उद्घाटन के मुख्य अतिथि श्री शंभू शरण सिन्हा पूर्व निदेशक जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव कुमार ने किया।

स्किल रूट के ध्रुपद जोशी ने बताया एचडीएफसी बैंक के द्वारा स्किल रूट्स के बैनर तले रांची के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 400 महिला को निशुल्क सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की क्षमता एवं उच्च शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सेंटर में उच्च क्वालिटी की सिलाई मशीनें तथा उनको सिलाई सिखाने वाली शिक्षिका जो उच्च शिक्षा प्राप्त की हुई टीचर है तथा सेंटर में सुरक्षा एवं सफाई का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया है।
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक श्री पवन गुप्ता ने किया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक श्री पवन कुमार गुप्ता, स्किल रूठ के राष्ट्रीय संचालन प्रबंधन श्री द्रुपद जोशी, प्रोजेक्ट हेड श्री राजीव कुमार ,पंकज कुमार , सेंटर हेड जितेंद्र कुमार , ज्योति कुमारी, कुमारी, नेहा कुमारी, विनीता बिन्न्हा, अपर्णा पांडे, लगभग 400 छात्र छात्रा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *