28अक्टूबर को संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि

रांची: आगामी 28अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची के हरमू मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।
वर्मा ने बताया कि नवरात्रि एवम दुर्गा पूजा के कारण संकल्प यात्रा का अवकाश था।अब यात्रा का नौवां और अंतिम चरण 26 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जो 28को रांची में 6विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त सभा के साथ संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि 26अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को,और 27अक्टूबर को ईचागढ़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 28अक्टूबर को अपराह्न 2बजे हरमू मैदान रांची में यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित है जिसमे पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि समापन कार्यक्रम में 6विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त सभा होगी। जिसकी तैयारी जोरशोर से शुरू हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका केलिए झारखंड के गांव गांव से पवित्र मिट्टी संग्रह किया गया है। राज्य के सभी 263प्रखंड और 49नगर निकाय को मिलाकर जमा किए गए कुल 312 कलश भी संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम के दिन हरमू मैदान पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि झारखंड के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी दोनो कार्यक्रमों में शामिल होकर मार्गदर्शन करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने केलिए उत्साह और उमंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *