झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को ऊंचाई तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य: टीम एसके बेहरा
रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का चुनाव 18 मई को होना है और उसी दिन देर शाम इसका परिणाम भी घोषित हो जाएगा। इस बीच इस चुनावी मैदान में टीम एसके बेहरा भी मजबूती से मैदान में उतर गई है। गुरुवार को टीम बेहरा ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी योजनाओं के बारे में बताया। टीम एसके बेहरा ने बताया कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की बेहतर सोच और परिकल्पनाओं के साथ अर्थ तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खेल में राजनीति हमारा मकसद नहीं। हमारी टीम ईमानदार सोच, पारदर्शिता और खेल की दुनिया में झारखंड को मजबूत पहचान दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, अरूरत है तो बस उन्हें निखारने और उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने की।
हमारा मानना है कि खेल को लेकर जितने कार्य हुए है। जिला स्तर पर नहीं हुए हैं। हमारी टीम ने राज्य के सभी जिलों को समेटते हुए उन्हें पांच जोनल क्रिकेट अकादमी देने का प्रण किया है। यह अकादमी क्रमशः रांधी, जमशेदपुर, धनबाद पत्सम् अथवा हजारीबाग और दुमका या देवधर में संचालित होगे। इसके अलावा राज्य के ग्रामीण क्षेत्री के लिए अलग से क्रिकेट अकादमी की स्थापना की सोच संघ की है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आधार मिल सके। इन अकादमी में तमाम प्रोफेसनल्स नियुक्त किए जाएंगे, ताकि खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण मिल सके।
अगर हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो क्रिकेट की विभिन्न प्रतिस्पधाओं में हमारा प्रदर्शन हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में प्रदर्शन अंतर को पाटना और प्रतिस्पधी क्रिकेट को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता होगी। सामान्य तौर पर हमने महसूस किया है कि हमारे जेएससीए के सदस्यों को उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। और तो और जब कभी अंतरराष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा होता है, उन्हें उनके गरिमा के अनुरूप पवेलियन में जगह तक नहीं मिल पाती। हमारी टीम इन कमियों को दूर करने को लेकर प्रतिबद्ध है। हम जेएससीए के सदस्यों और हितधारकों के लिए स्टेडियम में लाउंज की स्थापना करेंगे, जहां उनके लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
हम परस्पर संवाद और शिकायत प्रणाली में विश्वास करते हैं। ऐसे में स्टेडियम के प्रवेशद्वार पर एक शिकायत और सुझाव बॉक्स की अवधारणा हमारी है, जो वर्तमान ऑनलाइन फीडबैक प्रणाली का पूरक होगा। ये दोनों प्लेटफार्म जेएससीए के सदस्यों, खिलाड़ियों और हितधारकों को प्रतिक्रिया देने और क्रिकेट से संबंधित मुद्दों को उठाने में सहायक होंगे।
टीम के एसके बेहरा ने तय किया है कि किसी जेएससीए सदस्य के देहावसान होने पर उनके आश्रित को सदस्य के रूप नामित किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

