नगरपालिका प्रवेश शुल्क के नाम पर खाली ट्रक से खुलेआम अवैध रूप से लिया जा रहा है पैसा

अनूप कुमार सिंह।
भोजपुर( आरा) भोजपुर जिले के नगर पंचायत कोईलवर में बड़ी ट्रक गाड़ियों से प्रतिदिन नगर प्रवेश शुल्क के नाम पर खुलेआम प्रति गाड़ी 100 रू का अवैध वसूली किया जा रहा है!जहां नगर क्षेत्र में खाली ट्रक प्रवेश करने के नाम पर प्रवेश शुल्क ₹100 लिया जाना पूरी तरह अवैध हैं। जब की इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी है। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है।गौरतलब हो कि बिहार नगरपालिका अधिनियम में नियम यह है कि नगर क्षेत्र में माल वाहक छोटे गाड़ियों से नगर प्रवेश कराने पर शुल्क लिया जाता है।यह कहीं नहीं नियम है कि नगर क्षेत्र से गुजरने वाली बड़ी ट्रक खाली गाड़ियों से नगर प्रवेश शुल्क लिया जाए। दिलचस्प बात तो यह है कि नाम नहीं छापने की शर्त पर स्थानीय कोईलवर नगर पंचायत के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि नगर पंचायत कोईलवर में बालू लोड करने जा रहे खाली ट्रकों से नगर प्रवेश शुल्क के नाम पर प्रतिदिन कोईलवर- फरहनपुर- चांदी रोड के कोईलवर विद्युत पॉवर ग्रीड के पास सड़क पर करीब दस लड़को द्वारा अवैध रूप से खाली ट्रकों से खुलेआम पैसे की वसुली किया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खेल में जिले के पक्ष और विपक्ष के बड़े सफेदपोस नेता भी शामिल हैं । सफेदपोस नेताओं को शामिल रहने से स्थानीय पुलिस प्रशासन यहां तक कि जिला पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई नहीं करती है। जबकि प्रतिदिन नियमित रूप से कोईलवर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी उसी रास्ते से आती जाती है। लेकिन खुलेआम खाली ट्रकों से पैसे की वसुली किया जाता है।वहीं नगर पंचायत कोईलवर प्रशासन,कोईलवर थाना प्रभारी, SDPO 2 कोईलवर रंजीत सिंह से भी इसकी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।हैरानी कि बात तो यह है कि ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हमलोग भी नियम जानते हैं। खाली ट्रक गाड़ियों से कोई पैसा नहीं लगता है। लेकिन क्या कर सकते हैं!नगर प्रवेश शुल्क के नाम पर पैसा ले रहे लड़कों के द्वारा धमकी दिया जाता है कि पैसे नहीं देने पर मारपीट भी किया जाता है। इसलिए हमलोग डर से ₹100 देकर एक पर्ची ले लेते हैं। विदित हो कि
जब नगर पंचायत कोईलवर के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा प्रजापति पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कि जो नियम लागू है। उस पर चल रहा है। बिहार नगरपालिका अधिनियम कानून को देखने की सलाह दी। साथ ही दो नियमावली की फोटो भी दिया। कहा कि हम कुछ दिन पहले पदभार ग्रहण किए हैं।हमें पता नहीं हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में क्या हो रहा है। नगर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे खाली ट्रकों से नगर प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का मामला संज्ञान में आया है। यह नियम के विरुद्ध है निश्चित करवाई किया जाएगा।
*SDPO 2 कोईलवर रंजीत सिंह **
इस संबंध में भोजपुर जिले के SDPO 2 कोईलवर रंजीत कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें बिहार नगर पालिका अधिनियम कनून की जानकारी नहीं है।लेकिन नगर पंचायत कोईलवर क्षेत्र से आने जाने वाली खाली ट्रक गाड़ी से भी नगर प्रवेश शुल्क लिया जाता है। यह मामला नगर पंचायत कोईलवर का है। SDPO 2 कोईलवर रंजीत सिंह से पूछा गया महोदय क्या खाली ट्रकों से नगर प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने कहा हमें बिहार नगर पालिका अधिनियम कानून की जानकारी नहीं है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कोईलवर ने कहा कि नियम नहीं है कि खाली ट्रकों से नगर प्रवेश शुल्क के नाम पर ₹100 लिया जाए। मामला नगर पंचायत कोईलवर क्षेत्र का है। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी बता सकती हैं।बहरहाल
देखना यह है कि जिस तरह बिहार नगरपालिका अधिनियम कानून नियम को ताक पर रखकर भोजपुर जिले
कोईलवर नगर पंचायत में प्रवेश शुल्क के नाम पर खाली ट्रकों से खुलेआम पैसे की अवैध वसूली पर बिहार सरकार के वरीय अधिकारियों व जिला प्रशासन भोजपुर के द्वारा कब करवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *