विधायक सरयू राय ने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी
रांचीः झारखंड विधान सभा के तीन माननीय सदस्य भारी नकदी राशि के साथ बंगाल में पकड़े गए हैं। झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मुकदमा में जेल में है तथा उनके प्रेस सलाहकार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन किया है। इस घटनाओं से राज्य एवं राज्य सरकार की छवि धूमिल हुई है। राज्य हित में इस विषय पर चर्चा आवश्यक है। अतः सभा की कार्रवाई को स्थगित कर उपयोग प्रसांगिक घटनाक्रम पर अभिलंब विचार किया जाए।वहीं सरयू राय के द्वारा विधानसभा के मॉनसून सत्र में शून्यकाल की सूचना में “ पूर्वी सिंहभूम कि जमशेदपुर की बस्तियों में विद्युत आपूर्ति अत्यंत लचर हो गई है। हर घंटे बिजली आती है और जाती है। उपभोक्ता इससे परेशान तो है ही उनके घरों में लगाए गए विद्युत उपकरण भी जल जाते हैं। मैं सरकार से इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुधारने तथा राज्य लोड डिस्पैच सेंटर से अधिक बिजली देने की मांग करता हूँ।

